
प्रसूता की मौत के बाद जीटी रोड छह घंटे जाम करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : प्रसूता की मौत के बाद धनबाद रोड एवं जीटी रोड 6 घंटे तक जाम करने से एसडीएम राजेश कुमार खफा थे। एसडीएम ने 2 घंटे से अधिक का समय यहां दिया। उन्होंने मृतका के परिवार के प्रति पूरी सहानुभूति जताते हुए कहा कि यह घटना दुखद है परंतु इस घटना के खिलाफ जीटी रोड और धनबाद रोड होकर आने जाने वाले लोगों और गाड़ियों को रोकना, जीटी रोड की एंबुलेंस सेवा एवं अन्य आवश्यक सेवाओं को बाधित करना गलत है। एसडीएम ने कहा कि कानून हाथ में लेकर हंगामा करने और जीटी रोड जाम करने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा।
आंदोलनकारियो ने राहगीरों के साथ की धक्का मुक्की
प्रसूता की मौत के खिलाफ सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने धनबाद रोड और जीटी रोड होकर गुजरने वाले मोटरसाइकिल चालकों के साथ धक्का मुक्की की गयी। उन पर डंडे भी चला दिए । इससे कई मोटरसाइकिल सवार गिर भी गए। बताया जाता है कि आंदोलन में शामिल युवक सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर लोगों को आने-जाने से रोक रहे थे लेकिन जब जरूरी काम वाले लोग जान की कोशिश करने लगे तो उनके साथ दुर्व्यवहार और धक्का मुक्की भी कर दी गई।