
प्रेमजाल का शिकार बना महिला का अश्लील वीडियो किया वायरल
महिला की शिकायत पर टुंडी थाना मेंं प्राथमिकी, आरोपित गया जेल
डीजे न्यूज, टुंडी (धनबाद) : टुंडी थाना क्षेत्र में एक महिला को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता, जो चार बच्चों की मां है, ने टुंडी पुलिस को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला के अनुसार, दक्षिणी टुंडी कटनियां पंचायत के एक कुंवारे युवक ने पिछले छह महीनों से फोन पर बातचीत कर उसे प्रेमजाल में फंसाया। इस दौरान उसने वीडियो कॉलिंग के जरिए महिला के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए, जिसकी भनक महिला को नहीं लगी। कुछ समय बाद, जब महिला ने युवक से बातचीत बंद कर दी, तो वह नाराज हो गया और बदला लेने के इरादे से उसकी अर्द्धनग्न वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी युवक संतोष दास को गिरफ्तार कर लिया। उसे आसनडाबर कलाली मोड़ इलाके से पकड़ा गया और जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे कृत्य करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी के साथ इस तरह की घटना होती है तो वे बिना झिझक पुलिस से संपर्क करें।
सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बढ़ रहे अपराध
यह मामला सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल और ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग के बढ़ते मामलों को दर्शाता है। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और किसी के बहकावे में न आने की सलाह दी है। साथ ही, किसी भी तरह की आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।