
प्रधानमंत्री मोदी से मिले सांसद ढुलू महतो और उनकी पत्नी सावित्री, विकास को लेकर हुई सार्थक चर्चा
मुलाकात को ढुलू महतो ने बताया प्रेरणास्रोत, क्षेत्रीय विकास को मिलेगी गति
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद ढुलू महतो एवं उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। यह मुलाकात न केवल व्यक्तिगत स्तर पर सम्मानजनक रही, बल्कि इसे धनबाद एवं कोयलांचल क्षेत्र के विकास के लिए एक प्रेरणास्रोत के रूप में भी देखा जा रहा है।
सांसद महतो ने इस अवसर को “गौरवपूर्ण क्षण” बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से मिलना उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा। यह भेंट निश्चित रूप से आने वाले समय में जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और क्षेत्रीय विकास कार्यों को नई दिशा देने में सहायक होगी। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सांसद को आगे की जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं और जनसेवा के लिए समर्पण भाव बनाए रखने की प्रेरणा दी। यह सौजन्य भेंट ऐसे समय में हुई है जब केंद्र सरकार विकास की नई परियोजनाओं को आगे बढ़ा रही है और सांसद महतो लगातार अपने क्षेत्र के लिए अवसंरचना, रोजगार, कोयला उद्योग व जनसुविधाओं के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।