प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को करेंगे सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वर्जन 2.0 अमृत भारत का उदघाटन

Advertisements

प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को करेंगे सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वर्जन 2.0 अमृत भारत का उदघाटन

डीजे न्यूज, न ई दिल्ली: दुनिया में ज्ञान की गंगा बिहार के नालंदा और विक्रमशिला से बही। वह बिहार जहां लोकगीतों की मिठास और माटी की सौंधी खुशबू अब भी आत्मा को छू जाती है। यहां का इतिहास जितना गौरवशाली है, भविष्य उतना ही संभावनाओं से भरा है। इस संस्कृति-समृद्ध भूमि के लोगों ने हर युग में भारत के निर्माण में योगदान दिया है। अब भारतीय रेल अमृत भारत ट्रेनों के जरिए उसे गति देते हुए आम आदमी को प्रीमियम यात्रा का अनुभव दे रही है। यह ट्रेन बिहार के मेहनती, संघर्षशील और सपनों से भरे यात्रियों के लिए सम्मान का प्रतीक बनकर आई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार को एक और नई उड़ान देने जा रहे हैं। मधुबनी से वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सहरसा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलने वाली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन होगी, जो उस बदलाव की गति को और तेज़ करेगी, जिसकी चाहत लंबे समय से इस राज्य के नागरिकों के दिल में रही है।  जो बिहार की सांस्कृतिक राजधानी मिथिलांचल को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई से सीधे जोड़ेगी। 

 

बिहार की झोली में 2 अमृत ट्रेनें

दरभंगा से वाया अयोध्या आनंद विहार टर्मिनल (चल रही)। 

सहरसा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (प्रस्तावित )। 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top