प्रबंधन व मोर्चा ने संयुक्त रूप से किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण

Advertisements

प्रबंधन व मोर्चा ने संयुक्त रूप से किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन तथा सड़क निर्माण संघर्ष मोर्चा ने रविवार को झरिया – बलियापुर  सड़क भू – धसान क्षेत्र का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। डाईवर्सन रोड बनने की प्रगति को देखा और दुर्गापूजा के पहले कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही लाइट लगाने की बात चीत हुई। निरीक्षण में प्रबंधन की ओर से  एसके कश्यप, परियोजना पदाधिकारी, अजय कुमार विश्वकर्मा, परियोजना प्रबंधक, मोर्चा की और से तुलसी रवानी, प्रभाष प्रसाद सिंह, कानहाई प्रसाद सिंह, लुखु हेम्ब्राम आदि थे।
निरीक्षण के बाद लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक निखिल चंद्र द्विवेदी के साथ एनटी/एसटी कार्यालय मे  वार्ता हुई। वार्ता में झरिया – बलियापुर सड़क पूर्व की तरह बनाने, सड़क से सटे  सौ मीटर खाई माइंस को भरने, डाई वर्सन रोड पर वेपर लाइट लगाने, का निर्णय लिया गया। जीएम ने सभी कामो को जल्द करने का निर्देश दिया। वार्ता में तुलसी रवानी, प्रभाष सिंह, हीरा लाल गोराई, हराधन मोदक, संतोष मोदक, बसंत मुखर्जी, कनहाई सिंह, लुखु हेम्ब्रम आदि शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top