
पूर्वी टुंडी में योग सीख रहे शिक्षक, बच्चों को कराएंगे योगाभ्यास
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से एक-एक शिक्षकों को संकुल स्तर पर योग प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को योग के महत्व और इसके लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करना था, ताकि वे अपने विद्यालयों में बच्चों को योगाभ्यास करा सकें।
शिक्षकों को योग प्रशिक्षण के लाभ
योग प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब शिक्षक अपने विद्यालयों में बच्चों को योगाभ्यास कराएंगे और योग के लाभों के बारे में बतायेंगे। इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को योग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में मौजूद लोग
संकुल स्तरीय प्रशिक्षण में मुख्य रूप से दिनेश भट्टाचार्य, राजीव कुमार, अशोक मंडल, सुजीत मंडल, सचिदानंद दास, टुना मुर्मू आदि मौजूद थे। सभी ने योग प्रशिक्षण के महत्व और इसके लाभों पर चर्चा की।