
पूर्वी टुंडी में भव्य कलशयात्रा के साथ मारुतिनंदन महायज्ञ शुरू
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के लटानी पंचायत अंतर्गत बामनबाद गांव में चार दिवसीय श्री श्री 108 मारुतिनंदन महायज्ञ के आयोजन को लेकर गुरुवार को बराकर नदी के बजरा घाट से एक भव्य कलशयात्रा निकाली गई। इस कलशयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और जय श्री राम के नारों एवं भक्ति गीतों के साथ पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा।
कलशयात्रा लगभग दस किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बामनबाद गांव पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पेयजल एवं शरबत की व्यवस्था की गई थी। कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने पूरे रास्ते भक्ति गीतों पर नाचते-गाते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया।
चार दिवसीय महायज्ञ में रामकथा, भक्ति जागरण, प्रवचन एवं अंतिम दिन भंडारे का आयोजन किया गया है। इस महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
कलश यात्रा में शामिल हुए प्रमुख लोग
कलशयात्रा में मुख्य रूप से मोहलीडीह मुखिया प्रतिनिधि संतलाल बाबा, लटानी मुखिया ऐनुल हक, मनोज मंडल, कन्हाई मंडल, अंबुज मंडल, निर्मल मंडल, श्यामपद मंडल, सुजीत मंडल सहित कई प्रमुख लोग शामिल हुए। सभी ने महायज्ञ की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।