पूर्वी टुंडी के प्रवासी मजदूर की पटना में मौत, कंपनी ने दिया डेढ़ लाख का मुआवजा

Advertisements

 पूर्वी टुंडी के प्रवासी मजदूर की पटना में मौत, कंपनी ने दिया डेढ़ लाख का मुआवजा

डीजे न्यूज,

पूर्वी टुंडी, धनबाद : लटानी पंचायत अंतर्गत बामनबाद गांव के सोगेडीह टोला निवासी राजेश भोक्ता (45) की पटना में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। राजेश रोजगार की तलाश में पटना गया था और मोकामा जिला के फतुहा थाना क्षेत्र में स्थित कालिंजी स्टील फैक्ट्री में काम कर रहा था। शनिवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने एम्बुलेंस की व्यवस्था कर उसे घर भेज दिया। रविवार रात को जैसे ही राजेश घर पहुंचा, उसकी मौत हो गई।

मुखिया मो ऐनुल हक और थाना प्रभारी रवि कुमार ने कंपनी प्रबंधन से बात कर मुआवजे की मांग की, जिसके बाद कंपनी ने डेढ़ लाख रुपए का मुआवजा भेजा। मृतक राजेश भोक्ता का परिवार बहुत ही दयनीय है और उसकी मौत के बाद पत्नी समेत अन्य सदस्य काफी सदमे में हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top