Advertisements

पूर्वी टुंडी के पंचायतों में कैंप लगाकर मईया सम्मान योजना के लाभुकों का मुखिया कर रहे सत्यापन
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : मईया सम्मान योजना के लाभुकों के भौतिक सत्यापन के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मुखिया कैंप लगाकर कार्य जोर-शोर से कर रहे हैं। गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत की मुखिया सुचिता मरांडी ने मध्य विद्यालय असुरबांध में शिविर लगाकर भौतिक सत्यापन का कार्य किया। जहां सैकड़ों युवतियों एवं महिलाओं ने आवश्यक दस्तावेज जमा कर मईया सम्मान योजना का भौतिक सत्यापन किया। मुखिया ने बताया कि लाभुकों की सुविधा के लिए ग्राम स्तर पर शिविर लगाया जा रहा है और लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। मौके पर मुख्य रूप से प्रदीप बास्की, बंदना मंडल, अजय मंडल आदि मौजूद थे।