पूरी पारदर्शिता के साथ करें बालू घाटों की नीलामी : रामनिवास यादव

Advertisements

पूरी पारदर्शिता के साथ करें बालू घाटों की नीलामी : रामनिवास यादव
डीसी ने की बालू घाटों की नीलामी को लेकर बैठक, अवैध खनन पर शत-प्रतिशत रोक लगाने का निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने मंगलवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में झारखंड बालू खनन नियमावली 2025 के तहत कैटेगरी-2 के बालू घाटों की नीलामी पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने बैठक में स्पष्ट कहा कि नीलामी की पूरी प्रक्रिया विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप और पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नीलामी से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी समय पर सार्वजनिक की जाए ताकि प्रक्रिया निष्पक्ष और सुचारू रूप से पूरी हो सके।
मानसून में बालू उठाव पूरी तरह प्रतिबंधित
बैठक के दौरान उपायुक्त ने यह भी दोहराया कि मानसून सत्र के दौरान 10 जून से 15 अक्तूबर तक एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के निर्देशों के अनुसार नदी तल से बालू उठाव और परिवहन पूरी तरह बंद रहेगा।
अवैध खनन पर सख्ती
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन पर शत-प्रतिशत रोक लगाने का भी सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में समिति के सदस्यों के साथ नीलामी से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर भी सहमति बनी और आगामी कार्य योजना तय की गई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top