पूजा समितियों को रखनी होगी बेहतर व्यवस्था: डीसी, जिले में तैनात रहेगी 8 हजार से अधिक पुलिस फोर्स:  एसएसपी, सीएचसी में एंबुलेंस, प्रमुख स्थलों पर अग्निशमन वाहन की व्यवस्था, डीजे बजाने पर पाबंदी, पंडालों में सादे लिबास में रहेंगे महिला व पुरुष पुलिसकर्मी, पूजा समितियों को 20-20 वॉलिंटियर रखने का निर्देश, ड्रोन कैमरे से पंडालों की निगरानी

Advertisements

पूजा समितियों को रखनी होगी बेहतर व्यवस्था: डीसी,

जिले में तैनात रहेगी 8 हजार से अधिक पुलिस फोर्स:  एसएसपी,

सीएचसी में एंबुलेंस, प्रमुख स्थलों पर अग्निशमन वाहन की व्यवस्था,

डीजे बजाने पर पाबंदी, पंडालों में सादे लिबास में रहेंगे महिला व पुरुष पुलिसकर्मी,

पूजा समितियों को 20-20 वॉलिंटियर रखने का निर्देश,

ड्रोन कैमरे से पंडालों की निगरानी

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी पूजा समितियों को श्रद्धालुओं के लिए सुचारु व्यवस्था रखनी होगी। पूजा समितियों को जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करना होगा।

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडालों में एवं विसर्जन जुलूस के दौरान वीडियोग्राफर की टीम मौजूद रहेगी। जिले के सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एम्बुलेंस तथा प्रमुख स्थलों पर अग्निशमन वाहन रहेगा।

उपायुक्त ने कहा कि सभी समिति यह सुनिश्चित करें कि कोई भी वाहन पार्किंग स्थल के प्रवेश द्वार के सामने नहीं लगाए। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मानदंड का पालन करने का भी निर्देश दिया।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में 8000 से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। हर पंडाल में सादे लिबास में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी रहेंगे।

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पूरे जिले में डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

उन्होंने सभी पूजा समितियों को पंडाल के चारों ओर 400 मीटर की परिधि में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करने तथा कम से कम 20-20 वॉलिंटियर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रमुख पूजा पंडालों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।

एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया में फेक न्यूज़, भ्रामक एवं तथ्यहीन सामग्री का प्रसार करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए टीम तैयार है। साथ ही इस पर नजर रखने के लिए पुलिस का सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल एक्टिव है। उन्होंने बाइक पर स्टंट करने वालों के विरुद्ध, अवैध शराब, जुआ अड्डा एवं अड्डा बाजी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया।

वहीं विसर्जन के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए एसएसपी ने अनुरोध किया कि पूजा समितियां विसर्जन के दौरान कम से कम वाहनों का उपयोग करें। सभी पूजा समितियों को रात 10:00 बजे से पहले प्रतिमा का विसर्जन कर लेना है।

बैठक में विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह तथा उपाध्यक्ष सरिता देवी ने अपने विचार प्रकट किए।

बैठक के दौरान मो अफजल खान, मो कयूम खान, रामविलास राम, राम गोपाल भुवानिया, भगत सिंह, महादेव हांसदा, आनंद सिंह, जावेद रजा, मेराज खान, मो निसार आलम, मदन महतो, रतीलाल महतो, कुल्लू चौधरी, गुरमीत सिंह, भोलाराम, डीएन यादव, कार्तिक हांडी़, शमशेर आलम, मो शहाबुद्दीन, विजय शर्मा, नवाज खान, अजीत कुमार मिश्रा, पवन ओझा, कुलदीप अग्रवाल, डबलु बाउरी, सुंदरी देवी, मुख्तार खान, एजाज अहमद, पिंटू कुमार तुरी, तारा पदो धीवर, अब्दुल करीम सहित शांति समिति के अन्य सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव व्यक्त किए।

इसमें धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर में लाइटिंग की व्यवस्था करने, केंदुआ पुल के पास सड़क को मरम्मत करने, कतरास एवं झरिया शहर को जाम मुक्त रखने, बरमसिया एफसीआई गोदाम के पास सड़क पर ट्रकों के लिए नो पार्किंग घोषित करने, निरसा में एनएच द्वारा अधूरी नाली का निर्माण पूरा करने, धोबनी के जर्जर पुल की मरम्मत करने, तोपचांची चौक में हाई मास्ट लाइट लगाने सहित अन्य सुझाव प्राप्त हुए।

बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top