पूजा में हुड़दंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : एसडीपीओ धनंजय राम

Advertisements

पूजा में हुड़दंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : एसडीपीओ धनंजय राम

 

बिरनी व भरकट्टा में सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन सख्त 

 

शांति समिति की बैठक कर पर्व में विधि व्यवस्था बनाए रखने पर जोर 

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सरस्वती पूजा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार शाम चार बजे बिरनी थाना एवं भरकट्टा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी शांति समिति सदस्य, ग्रामीण, बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पूजा के समय उत्पन्न होने वाली संभावित समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। सभी ने सर्वसम्मति से किसी भी पूजा एवं त्योहार में अश्लील गाना, डीजे और शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग प्रशासन से की।

इस अवसर पर एसडीपीओ धनंजय राम, बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ संदीप मधेसिया, प्रमुख रामु बैठा, उपप्रमुख शेखर शरण दास, थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज एवं ओपी प्रभारी अमन सिंह ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी पूजा एवं त्योहार में अश्लील गाना, डीजे बजाने एवं शराब पर सख्त प्रतिबंध रहेगा, क्योंकि इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा का विसर्जन हर हाल में सूर्यास्त से पहले किया जाए। नियमों का पालन नहीं करने वाली पूजा समितियों पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पूजा के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। एसडीपीओ धनंजय राम ने कहा कि पूजा में हुड़दंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा। उन्होंने दोनों समुदायों से शांतिपूर्ण तरीके से मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन करने की अपील की।

साथ ही बैठक में लोगों से अपील की गई कि बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं, नाबालिग बच्चों द्वारा दोपहिया वाहन चलाना कानूनी अपराध है। पूजा के दौरान वाहनों की गति धीमी रखने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में लक्षण दास, सीताराम पासवान, सहदेव यादव, सीताराम पासवान, संजीत कुमार वर्णवाल, अनवर अंसारी, त्रिभुवन साव, सैफुल अंसारी, विकास वर्मा, जनार्दन पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top