Advertisements

प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी के छात्रों ने किया कांड्रा औद्योगिक क्षेत्र का परिभ्रमण
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी के विद्यार्थियों ने शनिवार कांड्रा औद्योगिक क्षेत्र का परिभ्रमण किया। प्राचार्य डॉ मीरा सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने विभिन्न कल-कारखाने में उत्पादन के तरीके की जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों को हर वर्ष औद्योगिक परिभ्रमण कराया जाता है। इस अवसर पर शिक्षक प्रेम कुमार कृष्ण, विजय पॉल, विकास कुमार महतो, प्रशांत दीक्षित, पंकज महतो आदि शामिल थे। इसके बाद विद्यार्थी प्रभातम मॉल भी गए और व्यापार की जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों को साफ सफाई के तरीके एवं इसके लाभ बताए गए। मौके पर विद्यार्थियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों ने स्वच्छ रहने का संकल्प लिया।