



पिस्टल लहराकर बाइक चलाना छात्रों को पड़ा महंगा
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद):जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह में एक प्रतिष्ठित स्कूल के तीन छात्रों को हाथ में पिस्टल लेकर लहरिया स्टाइल में बाइक चलाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने बाइक सहित तीनों छात्र को लेकर थाना ले आई।
पुलिस की जांच में पिस्टल खिलौना निकला। इसके बाद पुलिस ने छात्रों को छोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि डीनोबली मोड़ के पास स्कूल के तीन छात्र बुलेट लेकर लहरिया चाल में चला रहे थे। एक छात्र के हाथ में पिस्टल था । राहगीरों को कुछ समझ में नही आया और पुलिस को सूचना दे दी । पुलिस ने पिस्टल को बरामद करने के लिए छात्रों से पूछताछ किया। पूछताछ के बाद सातवें क्लास के एक छात्र पुलिस को बताया कि तीन मंजिला क्लास के बाथरूम में रखे हुए हैं। पुलिस ने पिस्टल को बरामद किया जिसके बाद जांच में पता चला कि पिस्टल नही खिलोने है। घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्र के परिजनों ने जोड़ापोखर थाना पहुच कर जानकारी प्राप्त किया। पुलिस सभी छात्रों को छोड़ दिया है और बुलेट मोटरसाइकिल जप्त किया है।