


पहुंच मार्गों की मरम्मत व प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश,
साफ सफाई पर विशेष जोर
डीजे न्यूज, धनबाद: दुर्गा पूजा के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को समीक्षात्मक बैठक आयोजित की ग ई। अध्यक्षता नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने की।
उन्होंने पूजा पंडालों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए। विशेषकर भीड़भाड़ वाले पूजा पंडालों में सफाई कार्य दो पालियों में सुनिश्चित किए जाने का आदेश दिया गया। नगर आयुक्त ने यह भी अवगत कराया कि आगामी सप्ताह में वे निगम के अधिकारियों के साथ स्वयं संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले पंडालों का निरीक्षण करेंगे।
इसके अतिरिक्त, पूजा पंडालों तक पहुँच मार्गों की मरम्मती एवं प्रकाश व्यवस्था (स्ट्रीट लाइट) की सुचारु स्थिति सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
आकस्मिक परिस्थितियों में त्वरित समाधान हेतु निगम स्तर पर एक विशेष नियंत्रण दल (रेस्पॉन्स टीम) के गठन का निर्णय भी लिया गया है, जो आवश्यकतानुसार तत्परता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।
