Advertisements


























































पेमिया देवी की पुण्यतिथि मनी
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): पेमिया-ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल बांसकपुरिया में रविवार को पेमिया देवी की 25वी पुण्यतिथि मनाई ग ई। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने अपनी दिवंगत मां पेमिया देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक ने कहा कि इस विद्यालय एवं इसके सहयोगी विद्यालयों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों की शिक्षा को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए बदलाव की जरूरत है ।
स्कूल के निदेशक दिनेश कुमार महतो ने कहा कि इस सत्र के लिए स्कूल में बदलाव किया जाएगा।
मौके पर बसंत महतो, आनंद महतो, प्रतोष महतो, बाबू नाथ महतो, प्राचार्य रूपेश कुमार, चंद्रिका यादव, सुमित महतो, पूनम, अनुज महतो, निर्मल, राज कुमार महतो आदि मौजूद थे।




