
पीरटांड़ में सिंचाई व्यवस्था को मजबूती देने की पहल, 165 गांवों को मिलेगा लाभ
डीजे न्यूज, पीरटांड़,गिरिडीह : प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं के साथ बैठक की। बैठक में पीरटांड़ मेगा सिंचाई परियोजना के तहत बनने वाले 116 तालाबों के चयन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
बता दें कि 639 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की गई इस परियोजना के तहत प्रखंड के दुधनिया गांव से 165 गांवों तक पानी पहुंचाने की योजना है। बराकर नदी के किनारे दुधनिया गांव में इस योजना का काम पहले ही शुरू हो चुका है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई में काफी सुविधा मिलेगी और कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
बैठक में बीडीओ ने पंचायतों में चल रही अन्य विकास योजनाओं की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रखंड के ग्रामीणों को इस परियोजना से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि इससे उनकी खेती को नई दिशा मिलेगी।