
पीरटांड़ में मनरेगा योजना की मनमानी से कई योजनाएं अधूरी
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ के चिलगा पंचायत के पंदनाटांड़ और कुम्हरलालो पंचायत के बरमसिया में मनरेगा योजना के तहत बनाए जा रहे कूपों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। पंदना टांड का कूप दो साल से अधूरा है और धंस चुका है, जबकि बरमसिया का कूप चार साल से अधूरा है और धंस गया है। इससे सरकार का पैसा बेकार होने के कगार पर है और आम लोगों को परेशानी हो रही है।
पंदनाटांड़ का कूप निर्माण कार्य अधूरा
पंदना टांड में वर्ष 2023-24 की योजना शंकर भोक्ता घर के सामने कूप निर्माण है। लाभुक ने गहराई की खुदाई की और पत्थर व इंटा से कूप बांधने का काम भी शुरू किया था, लेकिन पिछले साल काम बंद हो गया और कूप धंस गया। अब स्थिति यह है कि बनाने में अधिक खर्च है, इस कारण बनाने का कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।
बरमसिया का कूप भी अधूरा
बरमसिया का कूप कार्तिक सोरेन के जमीन में सिंचाई कूप निर्माण योजना है, जो वर्ष 2021-22 की योजना है। इसकी भी खुदाई हुई, लेकिन अधूरा रह गया और धंस गया। अब इस कूप का निर्माण भी कोई नहीं करना चाह रहा है।
मनरेगा योजना की मनमानी
इन दोनों योजनाओं के अधूरे रहने से आम लोगों को परेशानी हो रही है और बरसात के दिनों में बच्चों व पशु धन को गिरने की आशंका बढ़ जाएगी। पंदना टांड के सावित्री देवी और काली भोक्ता ने बताया कि इस कूप का निर्माण कैलाशपति भोक्ता करवा रहा था, जिसकी मृत्यु हो गई। इस कारण अब नहीं बन रहा है। स्थल पर इंटा भी गिरा हुआ है।
बरमसिया के संजय सोरेन ने बताया कि ठीक से पेमेंट भुगतान की समस्या के कारण यह योजना अधूरा रह गया। मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले लोगों को समय पर भुगतान नहीं होने से योजना अधूरी रह जा रही है। इससे सरकार की योजना की पोल खुल रही है और आम लोगों को परेशानी हो रही है।