


पीरटांड़ में ग्रामीण चिकित्सकों को राहत, स्वास्थ्य विभाग ने दिया विशेष प्रशिक्षण

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह): पीरटांड़ प्रखंड में निजी मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले ग्रामीण चिकित्सकों के लिए स्वास्थ्य विभाग बड़ी राहत लेकर आया है। हाल ही में मेडिकल स्टोर्स की जांच के बाद क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सकों में हड़कंप मच गया था, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सशक्त बनाने की पहल शुरू की है।
गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिकांत प्रसाद के नेतृत्व में 30 ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बताया गया कि क्षेत्र में मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां अधिक फैलती हैं और इनका प्राथमिक इलाज अक्सर ग्रामीण चिकित्सक ही करते हैं, क्योंकि बहुत कम लोग पीरटांड़ तक पहुंच पाते हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण चिकित्सकों को योग्य दवाओं के सही उपयोग, प्राथमिक उपचार और समुचित स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया गया। मौके पर बीपीएम सरिता कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
