पीरटांड़ के चिरुडीह-मंझलीडीह के बीच झंडा जुलूस को लेकर हल्की नोकझोंक, प्रशासन की मुस्तैदी से सुलझा मामला

Advertisements

पीरटांड़ के चिरुडीह-मंझलीडीह के बीच झंडा जुलूस को लेकर हल्की नोकझोंक, प्रशासन की मुस्तैदी से सुलझा मामला

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : रामनवमी के अवसर पर खुखऱा थाना क्षेत्र के चिरुडीह और मंझलीडीह गांव के बीच झंडा जुलूस को लेकर मामूली विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि प्रशासनिक हस्तक्षेप और दोनों पक्षों की आपसी समझदारी से मामला शांतिपूर्वक सुलझ गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को ही प्रशासन द्वारा दोनों गांवों के लोगों के साथ बैठक की गई थी, जिसमें यह तय हुआ था कि मंझलीडीह मार्ग से वर्षों से रामनवमी का जुलूस नहीं निकलता है, इस बार भी उसी परंपरा का पालन किया जाएगा। साथ ही सहमति बनी थी कि दोनों गांवों से दो-दो की संख्या में लोग छोटे झंडे के साथ मार्ग से गुजर सकते हैं। रामनवमी के दिन जैसे ही तय संख्या में चार लोग मार्ग से गुजरे, मंझलीडीह के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। उनका आरोप था कि सहमति छोटे झंडे को लेकर थी, जबकि लोग बड़े झंडे लेकर जा रहे थे। इसी को लेकर थोड़ी देर के लिए आपसी खींचतान की स्थिति बन गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ जीतराय मुर्मू और एसडीपीओ सुमित प्रसाद मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। अधिकारियों की पहल पर यह तय हुआ कि पूर्व सहमति के अनुसार दो-दो की संख्या में लोग मार्ग से गुजर सकते हैं। इसके बाद माहौल शांत हो गया।

एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने कहा कि यह सिर्फ एक गलतफहमी थी, जिसे बातचीत के जरिए सुलझा लिया गया। दोनों गांवों के बीच कोई तनाव नहीं है और रामनवमी का पर्व शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।

प्रशासन की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से संभावित तनाव टल गया और क्षेत्र में शांति बनी रही।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top