
पीडीएस दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल विधायक शत्रुघ्न से मिला
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल रविवार विधायक शत्रुघ्न महतो से उनके चिटाही स्थित आवास पर मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक के द्वारा सदन में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की समस्याओं को उठाए जाने पर उनके प्रति आभार प्रकट किया। जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि विधायक ने कमीशन की रकम बढ़ाने, मानदेय देने, बकाया कमीशन का जल्द भुगतान एवं 5 जी मशीन लागू करने जैसी समस्याओं को सदन में रख निराकरण की दिशा में कदम उठाने की मांग सरकार से की है। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष के अलावा सचिव अखिलेश सिंह, बाघमारा अध्यक्ष रामेश्वर मोदी, सचिव समीर चंद्र त्रिगुणायत, सतीश मोदी, सत्यनारायण पाण्डेय, हरि विश्वकर्मा, पप्पू लाला, राजीव सिंह, धीरेंद्र पांडेय, मनोज चौधरी, दिनेश त्रिगुणायत, मुख्तार अंसारी, बालेश्वर आदि शामिल थे।