
पीडीएस डीलर ने राशन कार्ड में कर दिया गलत आधार सीडिंग
गोविंदपुर अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक को शोकोज करने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद: एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की शिकायतें सुनी। जनता दरबार में झरिया की एक महिला ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से काली मेला स्थित पीडीएस डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है। पूछने पर डीलर ने बताया कि उनका राशन कार्ड बंद कर दिया गया है। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि उनके राशन कार्ड में डीलर ने किसी अन्य व्यक्ति का आधार सीडिंग कर दिया है। जिससे महिला के राशन कार्ड पर हर महीने कोई गलत व्यक्ति द्वारा राशन उठाया जा रहा है। एडीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
गोविंदपुर से आए एक व्यक्ति ने एडीएम को बताया कि वह कोलकाता में नौकरी करता है। जयनगर मौजा में उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया है। जिसका मुआवजा वर्षों से लंबित है। एडीएम ने तुरंत अंचल अधिकारी गोविंदपुर को फोन किया। अंचल अधिकारी ने बताया कि 4 दिन पहले ही सारी प्रक्रिया पूरी कर कागजातों को भू-अर्जन कार्यालय भेज दिया है। जबकि भू-अर्जन कार्यालय ने बताया कि अब तक कागजात प्राप्त नहीं हुए हैं। इसके बाद एडीएम ने पुनः अंचल अधिकारी को फोन किया, तब पता चला कि अंचल के प्रधान लिपिक ने फाइल को रोक रखा है। इस पर एडीएम ने प्रधान लिपिक को शोकोज करने और शीघ्र पीड़ित व्यक्ति को भुगतान कराने का निर्देश दिया।
ऐसा ही एक दूसरा मामला कतरास से आया। कतरास से आए व्यक्ति ने बताया कि राजगंज से लोहपिट्टी एनएच 32 निर्माण में उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया है। परंतु अब-तक मुआवजा नहीं मिला है। एडीएम ने बाघमारा के अंचल अधिकारी से फोन पर बात कर शीघ्र मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया।
वहीं गोविंदपुर के नगरकियारी स्थित भंडारडीह से आई महिला ने बताया कि अबुआ आवास लिस्ट में उनका नाम 11 वें नंबर पर है। परंतु ग्राम सभा में पंचायत सचिव ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया। एडीएम ने गोविंदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को अयोग्य घोषित करने का आधार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा जनता दरबार में मैथन पावर लिमिटेड में वर्षों से काम करने के बाद काम से हटा देने, 9 महीने से सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध नहीं कराने, महावीर नगर में नाली निर्माण कराने, बीसीसीएल द्वारा ब्लास्टिंग करने से मकान क्षतिग्रस्त होने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई। जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जनशिकायत कोषांग के प्रधान लिपिक नंदकिशोर कुशवाहा भी मौजूद थे।