
पचंबा में शिवरात्रि पर भजन संध्या का आयोजन, शिव-पार्वती विवाह उत्सव में झूमे श्रद्धालु
डीजे न्यूज, गिरिडीह: महाशिवरात्रि पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में गिरिडीह की उपनगरी पचंबा में केडिया धर्मशाला में भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह उत्सव को पूरे धार्मिक रीति-रिवाज के साथ मनाया गया।
महोत्सव के दौरान भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ पंडित शंभुदयाल केडिया के परिवार और स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन संध्या में पंडित शंभुदयाल केडिया, सुनील केडिया, आयुष कुमार सिन्हा, हर्षित केडिया, रितिका, राजीव रंजन और औरित चंद्रा ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में तबले पर रविशंकर सिंह ने अपनी डमरू वादन कला से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भजन संध्या में उपस्थित श्रद्धालु भक्ति रस में डूब गए और पूरे आयोजन स्थल पर भक्तिमय माहौल छा गया।
इस शुभ अवसर पर अजय कुमार सिन्हा, अंतर्राष्ट्रीय संगीतज्ञ पंडित मोरमुकुट केडिया, पंडित मनोज केडिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। केडिया परिवार और आयोजन समिति के प्रयासों की सभी ने सराहना की।
शिवरात्रि महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और माता पार्वती के दिव्य मिलन का साक्षी बनकर स्वयं को धन्य महसूस किया।