









पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में ओलीडीह की टीम ने मारी बाजी

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद:
कपुरिया मैदान में शुक्रवार को आयोजित पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब पर ओलीडीह की टीम ने कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच में ओलीडीह ने बड़कीटांड़ की टीम को 6-5 से पराजित कर दिया। निर्धारित समय तक मैच बराबरी पर रहने के बाद पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया, जिसमें ओलीडीह ने बाजी मार ली। विजेता व उपविजेता टीम को जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, जिप सदस्य आशा देवी, मुखिया ममता देवी व सावित्री कुमारी ने पुरस्कार देकर खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की। प्रतियोगिता में कपुरिया पंचायत के कपुरिया, बड़कीटांड, ओलीडीह, रुदी की टीम ने भाग लिया था। निर्णायक संजय कालिंदी, धनेश्वर बाउरी, आकाश भट्ट थे। मौके पर दिनेश महतो, रामचरित राय, दीपक बाउरी, दीपक सिंह, रंजीत दसौंधी, शिव पूजन शर्मा, प्रवेश बाउरी, आशीष दसौंधी, अंकित दसौंधी आदि थे।













































