
पंचायत समिति की बैठक से गायब अधिकारियों को होगा शो-कॉज
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : प्रखंड सभागार पीरटांड़ में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख ने की, जबकि बीडीओ ने बैठक का संचालन किया।
बैठक की शुरुआत में पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों पर विभागवार समीक्षा की गई। इसके बाद नए मुद्दों को सूचीबद्ध कर उन पर चर्चा की गई। बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों के प्रति रोष व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगने की बात कही गई।
बैठक में मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना, मईया सम्मान योजना और मनरेगा से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के अंत में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उपप्रमुख महेंद्र महतो, अंचल अधिकारी पीरटांड़ सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।