
पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में सोलर लाइट की स्थापना सुनिश्चित करें : उपायुक्त रामनिवास यादव
गिरिडीह में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा, उपायुक्त ने दिए क्रियान्वयन को लेकर निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने योजना के प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य घरों की छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित कर लोगों को मुफ्त और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराना है। योजना के तहत लाभुकों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाती है, जिससे बिजली बिलों में बचत के साथ-साथ अतिरिक्त आय का स्रोत भी सृजित होता है। बैठक में उपायुक्त ने जरेडा (JAREDA) द्वारा जिले में लगाए गए सोलर सिस्टम की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से 5000 से अधिक आबादी वाले गांवों और पंचायतों की सूची प्राप्त कर जरेडा से समन्वय स्थापित करते हुए उन क्षेत्रों में सोलर लाइट की स्थापना सुनिश्चित की जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों के विद्युतीकरण की स्थिति पर भी चर्चा हुई, जिसमें उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन केंद्रों में अब तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है, वहां जल्द-से-जल्द कार्य संपन्न कराया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार लाने और आमजन की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने सभी विभागों से नियमित निगरानी बनाए रखने, समन्वय के साथ कार्य करने और जिले को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की अपील की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, JBVNL एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।