पैसे के अभाव में कोमा में पड़े बेटे का इलाज नहीं कर पाने के सदमे में दी जान

Advertisements

पैसे के अभाव में कोमा में पड़े बेटे का इलाज नहीं कर पाने के सदमे में दी जान

गिरिडीह जिले के हरलाडीह की घटना

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) :पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हरलाडीह गांव में गुरुवार को आत्महत्या का मामले सामने आया। हरलाडीह गांव निवासी चारो बास्के उम्र लगभग 55 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को इसकी सूचना पीरटांड़ पुलिस को दी गई। स्वजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार चारो बास्के के बेटे बबलू बास्के तीन दिन पूर्व सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल बबलू बास्के का धनबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां वह कोमा में है।इलाज में अधिक खर्च आ रहा था और चारो बास्के लगातार पैसों के इंतजाम में लगे हुए थे। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इलाज के लिए आवश्यक धन की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। जिससे चारो बास्के मानसिक रूप से काफी तनाव में थे। लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि इसी तनाव और आर्थिक दबाव के कारण चारो बास्के ने यह कदम उठा लिया। गुरुवार सुबह जब स्वजनों और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पीरटांड़ थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। बता दें कि लगभग एक साल पूर्व किसी मारपीट की घटना में उसके परिवार के कई सदस्य जेल गए थे। उसमें भी उन्हें काफी पैसे खर्च हुए हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top