पॉलिटेक्निक परीक्षा केंद्रों के सौ मीटर परिधि में  निषेधाज्ञा 

Advertisements

पॉलिटेक्निक परीक्षा केंद्रों के सौ मीटर परिधि में  निषेधाज्ञा

डीजे न्यूज, धनबाद:

रविवार को आयोजित होने वाली पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के सभी 26 परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में परीक्षा अवधि तक निषेधाज्ञा लगा दी ग ई है। इस बाबत अनुमंडल दंडाधिकारी

ने बताया कि रविवार, 18 मई को जिले के एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिगवाडीह, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, झरिया गुजराती हिंदी हाई स्कूल, एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ, सरस्वती विद्या मंदिर भूली सहित 26 सेंटरों पर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन करने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी की है।

निषेधाज्ञा के दौरान निषेधित क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ लगाना, अवैध रूप से मटरगश्ती करना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी भी प्रकार की गतिविधि एवं वस्तु का उपयोग करने आदि को प्रतिबंधित किया जाता है। यह आदेश रविवार सुबह 7:00 बजे से परीक्षा समाप्त होने तक लागू रहेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top