



ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जमशेदपुर के नाम

जमेशदपुर ने रांची को किया पराजित, बेस्ट प्लेयर के खिताब पर संतु शर्मा ने कब्जा जमाया
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की संबद्धता से आयोजित एक दिवसीय आउटडोर झारखंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का सफल आयोजन कतरास बाजार के तिलाटांड़ में हुआ।
ज़िला परिषद की अध्यक्षा शारदा सिंह, जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा तथा ज़िला बैडमिंटन संघ के सचिव सम्राट चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में जमशेदपुर, राँची, जामताड़ा, गिरिडीह, मैथन, धनबाद, सिंदरी, दुमका सहित 16 टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबले में जमशेदपुर के कृतन अग्रवाल और संतु शर्मा की जोड़ी ने राँची के प्रियांशु तिर्की और युवराज की जोड़ी को 21–14, 21–12 से पराजित कर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया। विजेता टीम को ट्रॉफ़ी, ₹15,000 का चेक और बुके, जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफ़ी, ₹10,000 का चेक और बुके प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर अवार्ड संतु शर्मा को दिया गया।
सभी मैचों का संचालन राज्य स्तरीय अंपायर द्वारा किया गया।
आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ युवाओं में अनुशासन, फिटनेस और खेल भावना को बढ़ावा देती हैं तथा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं। साथ ही, आयोजकों और खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से सरकार से आग्रह किया कि कतरास बाज़ार में बैडमिंटन के लिए एक स्थायी, आधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाए, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएँ मिल सकें और भविष्य में बड़े स्तर के टूर्नामेंट भी आयोजित किए जा सकें।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में समिति के सदस्यों शिवम सिंह, शिवम दशौंधी, अरुण राणा, जॉय चटर्जी और निखिल राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



