Advertisements

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में गोविंदपुर के नौमान अली ने लहराया परचम
डीजे न्यूज, गोविन्दपुर(धनबाद) : फकीरडीह निवासी एवं सिविल कोर्ट धनबाद के अवकाश प्राप्त कर्मचारी मो नूरजहां शाह के पुत्र मो. नौमान अली ने ऑल इण्डिया बार एग्जामिनेशन में सफलता हासिल की है। विधि स्नातक मोहम्मद नौमान को पहले प्रयास में ही कामयाबी मिली है। उनकी सफलता पर मो सलाउद्दीन, मो आमिरुद्दीन, वासिफ शाह आदि ने बधाई दी है।