
ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन ने बेंगाबाद में निकाली ध्यानाकर्षण रैली
मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, सभी संवर्ग के शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने व सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने की मांग
डीजे न्यूज, बेंगाबाद(गिरिडीह) : झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार शुक्रवार को बेंगाबाद प्रखंड कार्यकारिणी ने अपनी मांगों को लेकर ध्यानाकर्षण रैली निकाली। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को सौंपा गया।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की अपील की है।
सरकारी कर्मचारियों एवं शिक्षकों की तीन प्रमुख मांगें
सभी संवर्ग के सरकारी शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ
शिशु शिक्षण भत्ता की सुविधा
सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 62 वर्ष करने की मांग
फेडरेशन के नेता राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार को हर हाल में सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करनी होगी, जिससे शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिल सके।
सैकड़ों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने लिया भाग
ज्ञापन सौंपने के दौरान फेडरेशन के संगठन सचिव इम्तियाज अहमद, प्रखंड अध्यक्ष बसंत कुमार, प्रखंड सचिव राज नारायण वर्मा, महिला अध्यक्ष अंजना ठाकुर, उमाशंकर राम, उमेश प्रसाद चौधरी, ओमप्रकाश राय, अभिजीत कुमार, पूनम कुमारी, रिंकी कुमारी, नाजरा अमीर, माधुरी कुजूर, नमिता कुमारी, आदित्य कुमार झा, अजय कुमार महतो, अरविंद कुमार, सुरेश कुमार रजक समेत सैकड़ों शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।