
नियोजन की मांग को महिलाओं ने किया संजय उद्योग का काम ठप
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग को लेकर गणेशपुर मंदरा बस्ती की महिलाओं ने शुक्रवार को बीसीसीएल एरिया वन के एएमपी कोलियरी में संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी का काम ठप कर दिया। परिणामस्वरूप कोयला का उत्पादन और संप्रेषण बाधित हो गया। नेतृत्व कर रही महिला चंपा देवी ने बताया कि पिछले दो वर्ष से आउटसोर्सिंग प्रबंधन से नियोजन की मांग कर रहे हैं, लेकिन सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है। परियोजना से सटा हुआ गांव है। इसके बाद भी गांव के शिक्षित युवा बेरोजगारी का दंश झेलने को विवश हैं। खुली खदान के जरिए कोयला खनन किए जाने से प्रदूषण सहित अन्य समस्याओं से ग्रामीण प्रभावित हैं। लगभग तीन घंटे के बाद जीएम पीयूष किशोर आंदोलन स्थल पर पहुंचे और वार्ता की। उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलन खत्म हो गया। चंपा देवी, पूनम देवी, कविता देवी, प्रमिला देवी, लक्ष्मी देवी, मलवा देवी, रेशमी कुमारी, रिकी कुमारी, राज देवी, पूनम कुमारी, मंजू देवी आदि शामिल थी।