नियोजन की मांग को लेकर शव के साथ आंदोलन विधायक के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन खत्म बीसीसीएल के महेशपुर कोलियरी का मामला

Advertisements

नियोजन की मांग को लेकर शव के साथ आंदोलन

विधायक के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन खत्म

बीसीसीएल के महेशपुर कोलियरी का मामला

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र स्थित महेशपुर कोलियरी में कार्यरत कोल कर्मी जलाल मियां का इलाज के दौरान निधन हो गया। घटना के बाद परिजनों ने शव को खदान परिसर में रखकर नियोजन की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया। यूनियन प्रतिनिधियों ने कोलियरी प्रबंधक से वार्ता की, लेकिन प्रबंधन ने कंपनी के नियमों का हवाला देते हुए आश्रितों को नियोजन देने में असमर्थता जताई।
प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि नियोजन के लिए आश्रित की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होना आवश्यक है, जबकि मृतक कर्मी की पत्नी की उम्र 58 वर्ष है। उनकी एक बेटी है, लेकिन सर्विस बुक में दर्ज उम्र अधिक होने के कारण नियोजन की मांग स्वीकार नहीं की गई। परिजनों का कहना है कि उम्र गलती से अधिक दर्ज हो गई है, जबकि स्कूल प्रमाणपत्र में कम उम्र अंकित है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाद में सही दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएंगे।
आंदोलन को बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के हस्तक्षेप और आश्वासन पर समाप्त किया गया। इसके बाद परिजनों ने प्रबंधक को लिखित सूचना देकर शव को लेकर अपने पैतृक गांव पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) रवाना हो गए।  वार्ता में यूनियन के नेता लक्ष्मण महतो, गौर चन्द बाउरी, नेपाल रवानी, राम चन्द साव, संजय रवानी, शुक्र महतो, जय राम महतो, उस्मान अंसारी, इस्लाम अंसारी, शाहिद रज़ा, जावेद अंसारी, सोहेब अंसारी सहित कई यूनियन प्रतिनिधि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top