निकाय चुनाव के लिए गिरिडीह में मतदान कर्मियों को दिया गया द्वितीय चरण का प्रशिक्षण

Advertisements

निकाय चुनाव के लिए गिरिडीह में मतदान कर्मियों को दिया गया द्वितीय चरण का प्रशिक्षण

डीजे न्यूज, गिरिडीह : आसन्न नगरपालिका आम निर्वाचन 2026 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। इसी क्रम में बुधवार को हनी हॉली ट्रिनिटी स्कूल, गिरिडीह में अपराह्न 02:00 बजे से 04:30 बजे तक प्रशिक्षण के दूसरे दिन का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान मतदान कर्मियों को चुनाव से संबंधित उनके दायित्वों, मतदान प्रक्रिया तथा मतपेटिका को खोलने एवं सीलबंद करने की विधि की विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रश्न-उत्तर पद्धति के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया, जिससे मतदान कर्मियों की शंकाओं का समाधान किया जा सके और उन्हें व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हो।

कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद एवं प्रभारी पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया। दूसरे दिन 700 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जबकि 20 एवं 21 जनवरी को दो दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 1400 कर्मियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी के रूप में बीपीओ भोला कुमार राय एवं बीपीओ अरविन्द कुमार राय उपस्थित रहे। वहीं कोषांग संचालन में विजयेन्द्र सेठ एवं आलोक कुमार ने सहयोग किया। मास्टर ट्रेनरों के रूप में आनन्द शंकर, अजय कुमार चौधरी, आशुतोष शुक्ला, मनोज कुमार तिवारी सहित अन्य प्रशिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top