निकासी पदाधिकारी सेवानिवृत्त, पांडु प्रखंड में शिक्षकों का वेतन भुगतान अटका

Advertisements

निकासी पदाधिकारी सेवानिवृत्त, पांडु प्रखंड में शिक्षकों का वेतन भुगतान अटका

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक प्रतिनिधिमंडल को जिला शिक्षा अधीक्षक ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन

डीजे न्यूज, पलामू : पलामू जिला अंतर्गत पांडु प्रखंड में जुलाई माह का वेतन भुगतान संकट में आ गया है। प्रखंड के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है, जिससे क्षेत्र के शिक्षकों में चिंता का माहौल है।

इस संबंध में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पलामू के एक शिष्टमंडल ने जिला शिक्षा अधीक्षक से उनके कार्यालय में मुलाकात की। शिष्टमंडल में संघ के महासचिव अमरेश कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष रामानुज प्रसाद, लेस्लीगंज प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार और पांडु प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार शामिल थे। शिक्षक प्रतिनिधियों ने प्रखंड में उत्पन्न तकनीकी बाधा के कारण समय पर वेतन भुगतान नहीं होने की बात रखते हुए शीघ्र समाधान की मांग की। इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सोमवार, 28 जुलाई 2025 तक इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा और जुलाई माह के वेतन में कोई अवरोध नहीं होगा। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधीक्षक के आश्वासन पर संतोष जताया और समय पर भुगतान की उम्मीद व्यक्त की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top