निःशुल्क धर्मशाला उपलब्ध कराने के लिए सुजय और राजेंद्र सम्मानित

Advertisements

निःशुल्क धर्मशाला उपलब्ध कराने के लिए सुजय और राजेंद्र सम्मानित
कला संगम ने कार्यक्रम आयोजित कर सहयोगियो को किया सम्मानित
डीजे न्यूज, गिरिडीह : विश्व रंगमंच दिवस के मौके पर कला संगम ने ईश्वर स्मृति भवन गिरिडीह के संचालक सह कला संगम के सह सचिव सुजय गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान सचिव सतीश कुंदन, उपाध्यक्ष कृष्णा सिन्हा ने शील्ड प्रदान किया। गुप्ता को यह सम्मान उनके द्वारा 10 वर्षों से लगातार कला संगम की नाट्य प्रतियोगिता के दौरान कलाकारों को ठहराने के लिए निःशुल्क भवन उपलब्ध कराने के लिए दिया गया। इसी प्रकार वर्णवाल सेवा सदन को भी निःशुल्क कलाकारों को उपलब्ध कराने के लिए सचिव राजेंद्र वर्णवाल को मंच पर शॉल ओढ़ाकर और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सम्मान संरक्षक अजय सिन्हा मंटू ने प्रदान किया। गुप्ता के सम्मान समारोह में मदन मंजरवे, सह संयोजक राजेश सिन्हा, सुनील भूषण, संगीत प्रमुख आरित चंद्रा, कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा, नाट्य प्रमुख नीतीश आनंद, राजीव रंजन, गोपाल दास भदानी, डॉ तारकनाथ देव, अजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, रवीश आनंद, शुभम, सुमित, इंद्रजीत सहित कला संगम के अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top