
























































निगम चुनाव के पहले ही भाजपा को नजर आ रही हार: अभिजीत राज

डीजे न्यूज, धनबाद: नगर निगम चुनाव कराने की मांग को लेकर भाजपा के द्वारा दिया गया धरना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता अभिजीत राज ने कहा कि चुनाव से पहले ही भाजपा को हार नजर आ रही है। भाजपा नगर निगम चुनाव दलीय आधार पर इसलिए करवाना चाहती है ताकि इस चुनाव में भी वह वोटों का ध्रुवीकरण कर सके। दलीय आधार पर नहीं होने से तमाम स्वतंत्र प्रत्याशी जनता के दम पर और अपने पार्टी के सपोर्ट के आधार पर चुनाव प्रचार में उतरेंगे और जीत सुनिश्चित होगी । अभिजीत राज ने कहा कि भाजपा को वेलेट पेपर से चुनाव से डर लगता है और वह ईवीएम से इसलिए चुनाव करवाना चाहती है ताकि ईवीएम से आसानी से वोट चोरी कर सके।
उन्होंने कहा कि धनबाद में कोयला, बालू चोरी पर भाजपाई कभी कुछ नहीं बोलते हैं।
प्रदूषण से धनबाद के नागरिक त्रस्त हैं। खनन नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इस पर कभी बीजेपी के नेता खुलकर नहीं बोल रहे हैं। बिजली पानी जो जीवन का मूल आवश्यकता है इस पर भी कभी बीजेपी के नेता कुछ बोलते।



