



निचितपुर-मतारी रेल लाइन पर युवक का मिला शव, सनसनी

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): निचितपुर – मतारी रेल मार्ग के मध्य श्यामडीह मजार के समीप मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रेल लाइन पर कार्यरत मजदूरों ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी और कतरास पुलिस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। शव के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिलने से शुरुआती जांच में पुलिस को कठिनाई हुई। स्थानीय ग्रामीण भी शव की पहचान नहीं कर पा रहे थे। इसी बीच सब्जी बेचने वाली एक महिला ने शव देखकर इसकी जानकारी बगल के गांव के लोगों को दी। इसके बाद मौके पर पहुँचे दो युवकों ने शव की पहचान कोड़ाडीह निवासी रितेश रजवार (26 वर्ष) के रूप में की। मृतक के पिता का नाम हुबलाल रजवार है।
रितेश के फुफेरा भाई कैलाश रजवार ने बताया कि वह दैनिक मजदूरी करता था और साथ ही पढ़ाई भी जारी रखे हुए था। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी जुटा था। वह पांच भाइयों में सबसे छोटा था। रोजाना निचितपुर स्टेशन से ट्रेन पकड़कर मजदूरी के लिए जाता था। मंगलवार सुबह भी वह काम पर निकला था, लेकिन कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत की खबर गांव तक पहुँच गई।
ब्लू रंग का पजामा और मेरुन रंग का जैकेट पहने मृतक के चेहरे पर खून के निशान थे और एक पैर टूटा हुआ प्रतीत हो रहा था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और शव देखते ही बिलख-बिलख कर रोने लगे। घर में मातम का माहौल छा गया। घटना कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि किसी ट्रेन से गिरने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
