




नेताजी स्पोर्टिंग क्लब ने स्टार क्लब को सात विकेट से हराया

रजनीकांत और प्रिंस कुमार पासवान की शानदार गेंदबाजी के बाद अंकित राज सिंह की अर्धशतकीय पारी ने जीत का मार्ग किया प्रशस्त
डीजे न्यूज, धनबाद : रजनीकांत और प्रिंस कुमार पासवान की शानदार गेंदबाजी के बाद अंकित राज सिंह की अर्धशतकीय पारी की मदद से नेताजी स्पोर्टिंग क्लब ने मंगलवार को सुपर डिवीजन एलीट लीग के पहले मैच में स्टार क्लब को सात विकेट से हरा दिया। जियलगोरा स्टेडियम में टास जीतकर नेताजी स्पोर्टिंग ने पहले फील्डिंग ली। स्टार क्लब की टीम निर्धारित 48 ओवरों के मैच में 41.4 ओवर में 170 रन पर आउट हो गई। स्पर्श त्यागी ने 42, विभूति भास्कर ने 28, अनुभव सिंह ने 25, मोहित कुमार राय ने 25 और शूरवीर चंद्रा ने 21 रन बनाए। नेताजी के रजनीकांत ने 24 और प्रिंस कुमार पासवान ने 35 रन देते हुए तीन-तीन विकेट लिए। वहीं हसन आसिफ ने 30 और आदित्य सिंह ने 35 रन देते हुए दो-दो विकेट लिए।
बाद में नेताजी स्पोर्टिंग क्लब ने 29.4 ओवर में तीन विकेट पर 171 रन बना मैच आसानी से जीत लिए। अंकित राज सिंह ने 74 और सुधीर राय ने 28 रन बनाए। वहीं राजा कुमार 34 और रोबिन मंडल 17 रन बनाकर अविजित रहे। स्टार के मोहित राय ने 46 पर दो और चंदन शर्मा ने 25 पर एक विकेट लिए।
