Advertisements


























































नैना कुमारी का नवोदय विद्यालय में चयन, परिजनों में खुशी का माहौल

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद):
संकल्प एजुकेशन की छात्रा नैना कुमारी का चयन कक्षा अष्टम के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय बेनागोड़िया, धनबाद में हुआ है। मालूम हो कि नैना के पिता बरवाडीह प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक हैं, जबकि मां सुनीता देवी गृहिणी है। इस सफलता पर हर्षित होकर संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो, विनोद ज्ञान ज्योति सेवा ट्रस्ट के संयोजक शंकर किशोर महतो, नुना राम महतो, प्रबंध निदेशक मनोरमा देवी, जय धरती मां फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार निषाद, विनोद बिहारी महतो जनजातीय कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार महतो आदि ने नैना कुमारी को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नैना कुमारी भविष्य में शिक्षक बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।



