
मवेशी चोरी के संदेह में तीन युवकों की पिटाई
11 नामजद समेत 40 अज्ञात पर मामला दर्ज
डीजे न्यूज, बेंगाबाद, गिरिडीह : मवेशी चोरी के संदेह में तीन युवकों की पिटाई करने और मारपीट के आरोप में 11 नामजद तथा 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला पचंबा थाना क्षेत्र के जगमनरायडीह निवासी मो. गुलाम मुस्तफा के आवेदन पर दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
गुलाम मुस्तफा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वे टाइल्स मिस्त्री का काम करते हैं। शनिवार को वे अपने भाई अफताब और चचेरे भाई वसीम के साथ छोटकी खरगडीहा दुबेड़ीह काम करने गए थे। काम खत्म करने के बाद तीनों बाइक से घर लौट रहे थे, तभी ताराटांड़ नईटांड़ के पास कुछ लोगों ने उन्हें रोकने का इशारा किया।
मुस्तफा के अनुसार, उन्हें मोबाइल छिनने की आशंका हुई, इसलिए वे वहां नहीं रुके और आगे बढ़ गए। लेकिन आगे कुछ और लोग सड़क पर खड़े थे, जिन्होंने उन्हें जबरन रोककर मवेशी चोर बताकर मारपीट की। इस दौरान एक मोबाइल और तीन हजार रुपये नकद छीन लिए गए तथा उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई।
इसके बाद भीड़ ने तीनों युवकों को बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर बेगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने पंकज यादव, गोविंद यादव, पिंटू यादव, सुधीर यादव, शिबू यादव, संदीप कुमार यादव, भोला यादव, संतु यादव, रोहित यादव, पंचानंद यादव और शंभु यादव समेत 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ग्रामीणों ने दी अपनी सफाई
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार देर शाम मंडाटांड़ गांव से एक बैल चोरी हो गया था, जिसके बाद ग्रामीण सतर्क हो गए थे। इसी दौरान तीनों युवक बाइक से वहां से तेज गति में गुजर रहे थे। जब उन्हें रोकने का इशारा किया गया, तो वे तेज रफ्तार में भागने लगे, जिससे संदेह बढ़ गया।
ग्रामीणों के अनुसार, थोड़ी बहुत हाथापाई जरूर हुई, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि युवक काम करके लौट रहे थे, तो उन्हें सुरक्षित बैठाकर पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने छिनतई के आरोप को गलत बताया है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।