मसीॅ हॉस्पिटल ने सुगासार में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 150 से अधिक मरीजों की जांच

Advertisements

मसीॅ हॉस्पिटल ने सुगासार में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 150 से अधिक मरीजों की जांच

ग्रामीणों को मिली दवा-जांच और परामर्श की सुविधा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मर्सी हॉस्पिटल, गिरिडीह द्वारा सामाजिक परिवर्तन संस्थान के सहयोग से सुगासार में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 से अधिक मरीजों की जांच की गई और उन्हें परामर्श के साथ दवाइयाँ भी मुफ्त उपलब्ध कराई गईं।

मर्सी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. पी. एच. मिश्रा और डॉ. प्रियंका ने मरीजों की जांच करते हुए उन्हें जरूरी परामर्श दिया।

साथ ही फॉलो-अप कराने वाले मरीजों के लिए जांच और उपचार में 20 प्रतिशत की विशेष छूट देने की घोषणा की गई।
ग्रामीणों ने इस स्वास्थ्य शिविर को बेहद सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि इससे उन्हें काफी लाभ मिला और इलाज के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है।

सामाजिक परिवर्तन संस्थान की नियोती एवं संस्था के सचिव उमेश तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने का महत्वपूर्ण प्रयास है और आगे भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते रहेंगे।
शिविर के दौरान GAIL के महाप्रबंधक अनिल कुमार भी मौजूद रहे।
मर्सी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. पी. एच. मिश्रा ने कहा कि

अस्पताल का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक सुलभ स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है, और आने वाले समय में भी जनहित में इस तरह के शिविर जारी रहेंगे।
इसी क्रम में मर्सी हॉस्पिटल द्वारा अगला निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 31 दिसंबर को ग्राम महादेवटांड़, पंचायत गड़ाकुरा, प्रखंड तिसरी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें आमजन को निःशुल्क जांच, परामर्श और दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएंगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top