Advertisements



मोटर पंप जलने से पांच हजार की आबादी के समक्ष जलसंकट
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): लोदना क्षेत्र के जिनागोरा कांटा घर स्थित मोटर पंप जल जाने के चलते पांच हजार की आबादी के समक्ष जलसंकट की समस्या उत्पन्न हो गई है। बीते तीन दिनों से मोटर पंप खराब है। इसकी मरम्मत की ओर बीसीसीएल प्रबंधन का ध्यान नहीं है। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि जब कोई पर्व त्यौहार आता है तो लोदना क्षेत्र में पानी और बिजली की भारी किल्लत हो जाती है। लोगों ने लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक से आग्रह किया है कि एरिया इंजीनियर का तबादला किया जाए । इनके समय से ही बिजली व पानी की घोर समस्या होते रहती है। स्कूली बच्चे पढ़ाई लिखाई छोड़ पानी ढोते दिखते हैं। बिजली नहीं रहने के कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो पाती है।

