मनियाडीह पुलिस ने नकली शराब बनाकर खपाने वाले अंतरजिला गिरोह का किया खुलासा

Advertisements

मनियाडीह पुलिस ने नकली शराब बनाकर खपाने वाले अंतरजिला गिरोह का किया खुलासा

 

नकली शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया, पूरे सिंडिकेट का नाम आया सामने

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : धनबाद पुलिस ने नकली शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मनियाडीह थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन और एक स्कॉर्पियो वाहन को रोका, जिसमें 1600 लीटर स्प्रीट जैसा तरल पदार्थ भरा हुआ था।

गिरफ्तार लोगों में बिजय कुमार मंडल, उम्र- 34 वर्ष, पिता-निमाय मंडल, सा0 मंडरो, थाना खुखरा (हरलाडीह ओ०पी०), जिला गिरिडीह और मो० साहिद, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता- मो० नौसाद, पता झरिया उपर कुल्ही, थाना झरिया, जिला धनबाद शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि ये लोग नकली शराब का कारोबार कर रहे थे और इसे राजगंज से लोड किया गया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है, जिनमें मनोज रजक, पे०-सुखदेव रजक, ग्राम-चरककला, टोला-ढोंगाबेडा, दिपक सोरेन, पे०-विनोद सोरेन, ग्राम-विशुनपुर, दोनो ं थाना-मनियाडीह, जिला- धनबाद और मिथुन मंडल, पे० भागिरथ मंडल, सा० झितरी, थाना ताराटाँड, जिला गिरिडीह शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि नकली शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नकली शराब से सावधान रहें और इसकी सूचना पुलिस को दें।

बरामद सामग्री की विवरणी

1. ब्लू रंग के 40 लीटर के प्लास्टिक जार में 40 पीस भरा हुआ स्प्रीट जैसा तरल पदार्थ कुल मात्रा करीब 1600 लीटर स्पीट

2. प्लास्टिक के बोरा में 16 बोरा कुट्टी भरा हुआ

3. पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या-JH10DC – 4572

4. एक काला रंग का स्कॉर्पियो वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या- JH10BP-7987

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top