



मकर संक्रांति पर कतरी नदी तट पर आयोजित होगा भव्य टुसू मेला

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): मकर संक्रांति के अवसर पर कांको मोड़ स्थित कतरी नदी तट पर पहली बार भव्य टुसू मेला का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर ग्रामीणों एवं शहीद मनिंद्र नाथ मंडल पर्यटक स्थल समिति की बैठक सोमवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता सुशील सिंह ने की। उन्होंने कहा कि लुप्त होती जा रही लोक संस्कृति को बचाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। पूर्वजों के समय से इस क्षेत्र में टुसू मेला की परंपरा रही है, जिसे पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। समिति सदस्य प्रफुल्ल मंडल ने बताया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं के बीच चूड़ा-दही का वितरण किया जाएगा। युवा समाजसेवी राजू मंडल ने आसपास के लोगों से मेला में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की। मकर संक्रांति के दिन कतरी नदी में विधि-विधान से स्नान एवं पूजा-अर्चना की जाएगी। मौके पर छोटन रजक, राजू मंडल, , लखीकांत मंडल, गुणधार मंडल, सुनील मंडल, रबिन मोदक, विकास मंडल, रमेश मंडल, अर्जुन मलिक समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।



