


मजदूरों की समस्याओ को लेकर चिंतित रहते थे शेख इब्राहिम: जलेश्वर महतो,
पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करना ही मेरा सपना : शेख गुड्डू
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
खरखरी बस्ती स्थित कांग्रेस नेता शेख गुड्डू के आवासीय कार्यालय में शनिवार को स्वर्गीय शेख इब्राहिम की पांचवी पुण्यतिथि मनाई गी। दिवंगत के चित्र पर उनके पुत्र सह कांग्रेसी नेता शेख गुड्डु, पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, भापका- माले के राज्य सदस्य शेख रहीम, जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष धीरेन रवानी, इस्लाहीया कमेटी शेख बिरादरी के केन्द्रीय सचिव नजीर अहमद, अजीत बनर्जी, फटीक सोनार, मुरली पाण्डे, संतोष रवानी, चण्डी ग्याली, बिजु साव, राजा गोप, अधिवक्ता तैयब अली, मासुम खान, मोहतदी बिन हक, शेख डब्लु, शेख जाकीर, शेख नबाब आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा की शेख इब्राहिम एक नेकदिल इन्सान के साथ ही हरदिल अजीज व्यक्ति थे। वह सुबह से शाम तक मजदूरों की समस्याओ को लेकर चिंतित रहते थे साथ ही अपने स्तर से उसे सुलझाने का काम भी करते थे। शेख गुड्डू पुत्र धर्म को अच्छी तरह से निभाए जा रहे है। सच कहे तो सबको पुत्र धर्म का पालन करना चाहिए। वही दिवंगत पुत्र शेख गुड्डू ने कहा की जबतक अपने पिता के अधूरे काम को पूरा नहीं कर लूंगा तब तक स्थिर नहीं बैठेंगे। उनके काम और सपने को पूरा करना ही मेरा धर्म है। उन्के दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहा हूं। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद लोगो के बीच वस्त्र का वितरण किया गया।
