मिलादुन्नवी पर बलियापुर में निकाली ग ई जुलूस

Advertisements

मिलादुन्नवी पर बलियापुर में निकाली ग ई जुलूस
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):
ईद मिलादउन्नवी के मौके पर शुक्रवार को बलियापुर बाजार चौक पर जलसा का आयोजन किया गया। रखितपुर, आमझर, भीखराजपुर, बाघमारा, लालाडीह, ब्राह्मणडीहा, सिंघियाटाड़ आदि गांव से रैली निकाली ग ई। रैली में शामिल लोग नारा ए तकवीर आदि नारे लगा रहे थे। विभिन्न गांव से निकाली गई रैली में शामिल सैकड़ो लोग बलियापुर बाजार चौक पहुंचे और जलसे में शामिल हुए। वक्ताओं ने पैगंबर मोहम्मद साहब की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उनके विचारों को अमल पर लाने की जरूरत बताया। वक्ताओं में इमाम मुहम्मद अली , मौलाना अलीहसन , हाफिज नईम , हाफिज सद्दाम , हाफिज हाशिम , हाफिज सलीम , मौलाना तस्लीम रजा , हाफिज जियाउल मुस्तफा , मौलाना कासिम , मौलाना मुस्तकीम, मौलाना इदरीस के अलावा शकील अंसारी मोहम्मद नूरुद्दीन , मुस्ताक आलम, हकीमुद्दीन अंसारी , अनवरअली खान समेत विभिन्न गांव के सदर एवं सेक्रेटरी शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top