महुआडांड़ में हाल सर्वे बना ग्रामीणों की परेशानी का सबब, हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन

Advertisements

महुआडांड़ में हाल सर्वे बना ग्रामीणों की परेशानी का सबब, हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन

डीजे न्यूज, महुआडांड़,लातेहार : महुआडांड़ प्रखंड में हाल ही में किए गए भू-अभिलेख (हाल सर्वे) में भारी गड़बड़ी सामने आई है, जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त नाराजगी है। सर्वे की त्रुटियों के कारण ग्रामीणों को न तो आसानी से लगान कटवाने की सुविधा मिल पा रही है और न ही अपने ही जमीन का अधिकार सुरक्षित रह गया है। कई लोगों की जमीन किसी और के खाते में दर्ज हो गई है, जिससे वे महीनों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।

 

प्रखंड के 772 गांवों में इस समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। इसी के विरोध में आज बिरसा चौक से अनुमंडल कार्यालय तक एक विशाल रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व युवा नेता अजीत पाल कुजूर ने किया। रैली में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और सर्वे में हुई गड़बड़ियों को जल्द से जल्द सुधारने की मांग की।

 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक हाल सर्वे की खामियों को दूर नहीं किया जाएगा, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर समय रहते सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

 

इस मौके पर दूबे अमिन, इसदोर कुजूर समेत अनेक ग्रामीण नेता व नागरिक मौजूद रहे। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि विशेष जांच कर सर्वे की त्रुटियों को सुधारा जाए और दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जाए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top