Advertisements

महाविद्या मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
डीजे न्यूज, महुदा (धनबाद) :तेलमोच्चो ब्रिज के समीप स्थित निखिल गिरी पर्वत पर 10 महाविद्या मंदिर है। अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम कुसुम साधक परिवार की ओर से बुधवार को यहां विधिवत पूजन स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। पूजनोत्सव में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूजा अर्चना की। पूजनोत्सव गुरु माता महाराज भैरवानंद, महाराज मृत्युंजय, नयन पटेरिया, अनिल दुबे, रोहित शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ। भारत, संजय, मुन्ना, मोहन, नीलम, राजा, चंदन, रवि, विजय घोषाल, शुभम घोषाल, डॉक्टर शंकर आदि उपस्थित थे।