
महाशिवरात्रि पर बलियापुर के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, जनप्रतिनिधियों ने भी की पूजा-अर्चना
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही भक्तजन भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए शिव मंदिरों में पहुंचने लगे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, शिवालयों में भक्तों की चहल-पहल बढ़ती गई।
जनप्रतिनिधियों ने भी की पूजा-अर्चना
महाशिवरात्रि के मौके पर कई जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न शिवालयों में पूजा-अर्चना की
भाजपा नेत्री तारा देवी ने पहाड़पुर शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव की आराधना की।
प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने सुरुंगा शिव मंदिर में जलाभिषेक कर क्षेत्र की समृद्धि की कामना की।
उप प्रमुख आशा देवी ने बलियापुर शिव मंदिर में पूजा कर श्रद्धा व्यक्त की।
दोलाबड़ पंचायत की मुखिया सुनीता मलिक ने दोलाबड़ शिव मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।
शाम को उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
सुबह से ही भक्तों का शिवालयों में आना-जाना जारी था, लेकिन शाम होते ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हर ओर “बम-बम भोले” और “हर-हर महादेव” के जयकारों से वातावरण गूंजायमान हो उठा।
सिंदरी विधायक ने किया बटेश्वर शिव मंदिर में जलाभिषेक
महाशिवरात्रि के अवसर पर सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने भी शिवपुर स्थित बटेश्वर शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की।
शिव भक्तों में रहा उत्साह
पूरे क्षेत्र में महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक, भजन-कीर्तन और विशेष अनुष्ठान के माध्यम से भगवान शिव की आराधना की। शिवालयों को फूलों और रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे माहौल पूरी तरह से शिवमय हो गया।